Password Safety Tips : सरकारी अलर्ट…पासवर्ड की इन 5 बातों को रट लेंगे तो साइबर ठग भी नहीं कर पाएंगे चोरी…

रायपुर, 3 जुलाई| Password Safety Tips : हर दिन भारत में 6,000 से ज्यादा लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं—यह खुलासा राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) ने किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि अधिकतर मामलों में अपराधी यूजर की छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाते हैं। इन्हीं गलतियों में सबसे बड़ी भूल होती है कमजोर या रिपीटेड पासवर्ड का इस्तेमाल।
इसी खतरे को देखते हुए सरकार ने यूजर्स के लिए खास एडवाइजरी जारी की है। डिजिटल सेफ्टी की दिशा में यह सलाह एक डिजिटल हेलमेट की तरह काम कर सकती है, बशर्ते आप इन 5 पासवर्ड नियमों को याद रखें और फॉलो करें।
सरकार की ओर से पासवर्ड सुरक्षा की 5 ‘डिजिटल कवच’ टिप्स
पासवर्ड हो सुपर स्ट्रॉन्ग, कमजोर बिल्कुल नहीं!
पासवर्ड में Uppercase (A-Z), Lowercase (a-z), Numbers (0-9) और Special Characters (@, #, $, !) का कॉम्बिनेशन ज़रूरी (Password Safety Tips)है।
8 अक्षर का ‘डिजिटल दरवाजा’ ही खुलवाएं
कम से कम 8 कैरेक्टर्स का पासवर्ड बनाएं। AI-आधारित पासवर्ड क्रैकिंग टूल अब 5-6 अंकों वाले पासवर्ड को सेकंड्स में खोल देते हैं।
हर अकाउंट के लिए अलग चाबी रखें
Bank Account और Social Media के पासवर्ड बिल्कुल अलग रखें। एक जैसा पासवर्ड रखना ऐसा है जैसे घर, गाड़ी और लॉकर सबके लिए एक ही चाबी (Password Safety Tips)बनाना।
न बताएं, न दिखाएं
OTP, पासवर्ड, पिन, CVV किसी से शेयर न करें—न दोस्तों से, न परिवार से और न किसी फर्जी कॉल करने वाले ‘बैंक कर्मचारी’ से।
पासवर्ड को समय-समय पर करें रिफ्रेश
हर 30 से 60 दिनों में पासवर्ड (Password Safety Tips)बदलें। इससे पुराने पासवर्ड के लीक होने पर भी नुकसान नहीं होगा।