Passengers Trapped In The Lift Of Raipur Railway Station : कांच तोड़कर अंदर फंसे 1 मासूम समेत 6 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

Passengers Trapped In The Lift Of Raipur Railway Station : कांच तोड़कर अंदर फंसे 1 मासूम समेत 6 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

Passengers Trapped In The Lift Of Raipur Railway Station :

Passengers Trapped In The Lift Of Raipur Railway Station :

रायपुर रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में आई टेक्निकल खराबी से मचा हड़कंप

रायपुर/नवप्रदेश। Passengers Trapped In The Lift Of Raipur Railway Station : राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई गई है। लेकिन मंगलवार को रेलवे स्टेशन के परिसर में लगी लिफ्ट में अचानक खराबी आ जाने की वजह से वह बीच में ही बंद हो गई। रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में अंदर यात्री बुरी तरह फंस गए। कांच तोड़कर अंदर फंसे 1 मासूम समेत 6 यात्रियों को किया गया रेस्क्यू।

आखिरकार शोर मचाते ही आसपास के लोगों ने मदद के लिए स्टेशन प्रबंधन को कहा तब जाकर मदद पहुंची। घटना को देखते हुए अंदर फंसे एक बच्चे समेत 6 यात्रियों को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।

हालांकि घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन अचानक लिफ्ट रुकने से यात्रियों में खौफ का माहौल था। रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने लिफ्ट को फ़िलहाल के लिए उपयोग के लिए रोक दिया है। मेंटेनेंस एजेंसी और तकनिकी एक्सपर्ट से जांच के बाद लिफ्ट पुनः शरू करने की बात की गई।

मामला दोपहर करीब साढ़े 12 से 1 बजे के बीच का है। जब यात्री लिफ्ट में चढ़कर अपने-अपने प्लेटफार्म की ओर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। जिसमें बच्चे भी शामिल थे। इसी दौरान टेक्निकल खराबी के चलते अचानक बीच में लिफ्ट बंद हो गई।

चूक या जानबूझकर बरती गई लापरवाही?

जानकारी के मुताबिक लिफ्ट लंबे समय से खराब चल रही थी, लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा था। यहां तक कि, लिफ्ट उपयोग करने पर भी काफ़ी आवाज़ कर रही थी। आज एक साथ अधिक यात्रियों के चढ़ने की वजह से लिफ्ट बंद हो गई। जिसके बाद स्टेशन में अफरा- तफरी मच गई और किसी तरह दरवाजा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *