Passengers Please Attention : समाप्त, परिवर्तित मार्ग, देरी से रवाना समेत पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेनों पर डाले एक नजर

Passengers Please Attention : समाप्त, परिवर्तित मार्ग, देरी से रवाना समेत पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेनों पर डाले एक नजर

Passengers Please Attention : Have a look at the trains running as Passengers including terminated, changed routes, delayed departures

Passengers Please Attention

रायपुर/नक्प्रदेश Passengers Please Attention : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों की दिक्कत कम होती नहीं दिख रही है। रायपुर से नागपुर रेल लाइन के बीच रद्द चल रही 58 ट्रेनें 6 सितंबर को पटरी पर लौटती इससे पहले रायपुर से महासमुंद रूट पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने मेगा ब्लॉक की घोषणा कर दी। इस लाइन पर 7 से 17 सितंबर तक 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 11 ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है। कुछ ट्रेनों को गंतव्य से पहले समाप्त कर दिया जाएगा।

ट्रेनों को लगातार कैंसिल करने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से बात भी की थी। वहीं मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। ट्रेनों को कैंसिल करने को लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस के बीच जमकर सियासत भी चल रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण, लखोली-मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर-लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का काम किया जाएगा। रेल अफसरों के अनुसार पटरी इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने ब्लॉक लेना जरूरी है। वाल्टेयर लाइन पर रायपुर से लखोली तक डबल लाइन पर 7 से 11 सितंबर तक काम चलेगा। फरवरी से अब तक रेलवे द्वारा 500 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ के यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। 

रद्द होने वाली गाड़ियों

7 सितम्बर,2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम – पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 सितम्बर,2022 को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी – गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12 सितम्बर,2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 और 16 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर – जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी।

7 और 17 सितम्बर,2022 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

6 और 12 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7 और 13 सितम्बर,2022 को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग – विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6 और 12 सितम्बर,2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी।

7 और 13 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

6 से 15 सितम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी – दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी।

7 से 16 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग – पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी।

6 से 12 सितम्बर, 2022 तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम – रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के रद्द रहेगी।

7 से 13 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने (Passengers Please Attention) वाली 08527 रायपुर – विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

8 और 11 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

10 और 13 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर – तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

6, 8, 9, 10, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

8, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

7 एवं 14 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

11 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी – सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ – संबलपुर – झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां

12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

8 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

9 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी – साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

6 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी – कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

8, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी – अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

8 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम – भगत की कोठी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

12 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी – गाधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।

पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां

6, 7, 8, 9, 10, 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम – कोरबा एक्सप्रेस।

7, 8, 9, 10, 11, 13 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा – विशाखापटनम एक्सप्रेस।

6, 8, 9, 10 एवं 12 सितम्बर, 2022 तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन – विशाखापटनम एक्सप्रेस।

7, 8, 10, 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम (Passengers Please Attention) से चलने वाली 12807 विशाखापटनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *