Passenger Train Cancelled : पटरी पर काम, सफर पर ब्रेक, छत्तीसगढ़ में कई पैसेंजर ट्रेनें अचानक रद्द, यात्री परेशान
Passenger Train Cancelled
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत जांजगीर नैला–चांपा रेल खंड में तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन संचालन में अस्थायी बदलाव किया (Passenger Train Cancelled) गया है।
खोखसा क्षेत्र के समपार फाटक क्रमांक 343 पर गर्डर डि-लांचिंग कार्य के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण कुल आठ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, छह मेमू पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि दो ट्रेनें अपने गंतव्य तक न जाकर बीच में ही प्रारंभ या समाप्त होंगी। यह बदलाव विशेष रूप से 22, 23, 24 और 25 जनवरी 2026 को प्रभावी रहेगा।
रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
रायगढ़–बिलासपुर, बिलासपुर–रायगढ़ और कोरबा–बिलासपुर सेक्शन की मेमू पैसेंजर ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में संचालन (Passenger Train Cancelled) से हटाया गया है, जिससे दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
बीच में बदला गया रूट
गोंदिया–झारसुगुड़ा और झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेनों को बिलासपुर स्टेशन तक सीमित किया गया है। संबंधित सेक्शन में ये ट्रेनें अस्थायी रूप से नहीं चलेंगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि (Passenger Train Cancelled) कर लें और वैकल्पिक साधनों की योजना बनाकर चलें, ताकि अंतिम समय में परेशानी से बचा जा सके।
