Passenger Bus Overturned In Bilaspur : 1 बच्ची की मौत, 12 मासूमों समेत करीब 35 यात्री घायल, CM ने जताया दुख...

Passenger Bus Overturned In Bilaspur : 1 बच्ची की मौत, 12 मासूमों समेत करीब 35 यात्री घायल, CM ने जताया दुख…

Passenger Bus Overturned In Bilaspur :

Passenger Bus Overturned In Bilaspur :

यात्रिओं से भरी बस बिलासपुर से सारंगढ़ जा रही थी,

बिलासपुर/रायपुर/नवप्रदेश। Passenger Bus Overturned In Bilaspur : 50 यात्रियों से भरी बस बिलासपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रफ़्तार बस के पलटने से एक बच्ची की मौत की खबर है और 35 से ज्यादा यात्री घायल हैं। घायलों में करीब 12 बच्चे भी बुरी तरह घायल हुए हैं। बताते हैं कि यात्रिओं से भरी बस बिलासपुर से सारंगढ़ जा रही थी। मुख्यमंत्री ने X पर लिखा कि, बिलासपुर के पास बस पलटने से एक बच्ची के निधन और 35 यात्रियों के घायल होने की दुखद खबर आ रही है।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत बच्ची की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार दोपहर यात्रियों से भरी बस पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 30-35 यात्री घायल हैं। घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा तोरवा थाना क्षेत्र में हुआ है। जयेश ट्रेवल्स की बस बिलासपुर से सारंगढ़ जा रही थी। गुरु नानक चौक से निकलकर लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी। तभी सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने की चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई।

बेकाबू बस सड़क के पास बिजली के पोल से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल भी टूटकर गिर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *