संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया कुनबी समाज के कैलेंडर का विमोचन
रायपुर/नवप्रदेश। Calendar Released : नववर्ष 2022 व मकर सक्रांति के अवसर पर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कुनबी समाज, रायपुर के वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर विधायक उपाध्याय ने कोटा रायपुर स्थित द्विमंजिला भव्य भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर हर्ष जाहिर करते हुए समूचे कुनबी समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कुनबी समाज भवन कोटा रायपुर के अतिरिक्त कार्यों के लिए 5 लाख रुपये विधायक निधि (Calendar Released) से स्वीकृति भी प्रदान की।
कोरोना काल के सामान्य होते ही कुनबी समाज के नवनिर्मित भवन -प्रथम व द्वितीय तल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आतिथ्य विधायक ने स्वीकार किया।
विमोचन कार्यक्रम में कुनबी समाज के अध्यक्ष रामेश्वर नागतोड़े, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन धोरे व सदस्य लक्ष्मण अवसरे, हंसाराम भागड़कर, नेतराम नाकतोड़े, रूपेश घोरमोरे, दीपक सहारे, वासुदेव फंडे, मनोज तुप्पकर, नवीन नाकतोड़े, नितिन नाकतोड़े, ढेलन भागड़कर, मंगला तुप्पकर, ममता नाकतोड़े, छाया फुडे व अन्य सदस्य (Calendar Released) मौजूद रहें।