Paradise School : समर कैंप में बच्चों ने किया योग-ध्यान

Paradise School : समर कैंप में बच्चों ने किया योग-ध्यान

Paradise School: Children did yoga and meditation in summer camp

Paradise School

कांकेर/नवप्रदेश। Paradise School : पैराडाइज स्कूल में 2 मई से चल रहे समर कैंप में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा विशेष योग एवं ध्यान का अभ्यास किया। ओम मणि पऽहमÓ मंत्र के साथ ध्यान का अभ्यास किया गया। संगीत शिक्षक कुणाल पाण्डे ने Óबुद्धम शरणं गच्छामिÓÓ मंत्र का सस्वर पाठ किया गया। डांस शिक्षक गौरव टांडिया द्वारा ÓÓओम मणि पऽ हमÓÓ मंत्र पर बच्चों के द्वारा आध्यात्मिक नृत्य का अभ्यास कराया गया।

गौरव टांडिया द्वारा क्लासिकल एवं वेस्टन डांस (Paradise School) पर अनुष्का मेश्राम, यासिका मीना, भव्या बिस्वाल, मिहिर मण्डावी, चेतना निर्मलकर, यासिका तुरकार, हिमांशी देवांगन, नौसिद्ध नेताम, केनिसा नेताम, श्लोक महलवार, सतिकक्षी सेन, चंचल मरकाम, प्रखर विश्वकर्मा, महक ठाकुर,भार्गवी नेताम, भूमिका यादव, द्रुविका यादव, आन्या पारूथी, दिव्यांश ठाकुर, पूर्वाशी नेताम आदि बच्चों को कराया गया।

कुणाल पाण्डे द्वारा वाद्य यंत्रों को बजाने, संगीत डेमन यादव, समिष्ठा दास, निहारिका नेताम, नितिन टोप्पो, अवनी रजक, दक्ष रजक, आयशा सिंग, अवनिश सिंग, सुखबीर सिंग, गिरिश मण्डावी, अंतरा झा, अर्श सोलंकी, तनवीर गिरी, अनंत दुबे, शेख दबीर, खिलंजीत, उत्कर्ष, अनमोल रजक, जानवी कनोजिया, आर्यन नायक, हितेश नायक, शेख मुसरर्त, आदि बच्चों ने प्रस्तिुति दी।

पैराडाइज स्कूल (Paradise School) में चल रहे समर कैंप में प्राचार्या रश्मि रजक एवं मैनेजर योगेश रजक द्वारा बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर विशुद्ध अध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण निर्मित कर योग, ध्यान, गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा एवं प्रेम के संदेश को समाज में फैलाने का पावन कार्य किया गया है। बुद्ध पूर्णिमा को समर्पित बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया यह कार्य अति प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *