आज का बेबाक : पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई

Pappu Yadav requested to increase security
Pappu Yadav requested to increase security: कुछ लोगों को उड़ता तीर लेने में पता नहीं क्या मजा आता है? बैठे ठाले आ बैल मुझे मार वाली कहावत को चरितार्थ कर दिखाते है। बाद में बचाव-बचाव चिल्लाते है।
बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बड़बोलेपन के लिए प्रसिद्ध है उन्होंने गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई के बारे में पहले तो बकलोली कर मीडिया की सुर्खियां बटोरी।
फिर लॉरेंस बिश्रोई गैंग से कथित रूप से धमकी मिलने का दावा करते हुए अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगानी शुरू कर दी। जाहिर है सरकार उनकी सुरक्षा बढ़ा देगी। ये बढिय़ा है। बेमतलब का पंगा लो और अपनी सुरक्षा बढ़वाओ।