पण्डो समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को तीर धनुष किया भेंट

पण्डो समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को तीर धनुष किया भेंट

Pando Samaj, delegation presented arrow bow to Chief Minister,

CM Bhupesh Baghel

-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्किट हाउस सूरजपुर में समाजों के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात

सूरजपुर । CM bhupesh: सूरजपुर में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्किट हाउस सूरजपुर में समाजों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM bhupesh ने पण्डो समाज, रजवार समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, कुम्हार समाज, साहू समाज, गोंड समाज, कंवर समाज, उरांव समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, सिक्ख समाज, ब्राम्हण समाज, यादव समाज, सोनी समाज, बंग समाज, उत्कल समाज।

ठाकुर समाज, पनिका समाज, बियार समाज, चेरवा समाज, विष्वकर्मा समाज, हलवाई समाज सहित विभिन्न संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात की। इस अवसर पर पण्डो समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को तीर धनुष भेंट की।

मुख्यमंत्री बघेल ने सभी समाज एवं संगठन प्रमुखों से बड़ी आत्मीयता से बात करते हुए समाजों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना तथा उनके निदान करने के लिए उचित पहल करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *