छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रहा प्रवेश, सौंपा ज्ञापन

छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रहा प्रवेश, सौंपा ज्ञापन

समस्या का नहीं हुआ समाधान तो भाजयुमो करेगा उग्र प्रदर्शन
नवप्रदेश संवाददाता
पाण्डातराई। षा.उ.मा. विद्यालय पाण्डातराई में प्रवेष संबंधित अनेकों समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते भाजयुमो के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया को ज्ञापन के माध्यम से सूचना दिया गया है। षिक्षा सत्र वर्श-2019-20 प्रारंभ हो चुका है। छात्र-छात्रा प्रवेष लेने के लिए स्कूल जा रहे है लेकिन पाण्डातराई षासकीय उच्चतर माध्यमिक षाला के प्राचार्य संजय मिश्रा के द्वारा नियम कानून का हवाला देते हुए अन्य छात्रों को प्रवेष नही दिया जा रहा है। चूंकि एक तरफ जहां षिक्षा के अधिकार के तहत सभी छात्र-छात्राओं को यह अधिकार प्राप्त है कि वह छत्तीसगढ़ के किसी भी स्कूलों में प्रवेष ले सकते है। वहीं दूसरी तरफ पाण्डातराई के प्राचार्य श्री मिश्रा के द्वारा बार-बार छात्रों व पालकों को घुमाया जाता है। कभी यह कहा जाता है कि दूसरे गांव के बच्चों को यहां प्रवेष नही दिया जावेगा। कभी यह कहा जाता है कि जो छात्र ओपन से पास हुये है। उन्हें विद्यालय में नियमित प्रवेष नही दिया जावेगा। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष तुकेष चंद्रवंषी ने बताया कि षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डातराई में प्रवेष को लेकर बहुत बड़ी चिन्ता का विशय है आज खेती का समय है और प्राचार्य के बार-बार घुमाने के कारण किसान अपने बच्चों के प्रवेष के लिए षाला के चक्कर काट रहे है। प्राचार्य का यह रवैया उचित नही है भाजयुमो के सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रवेष के संबंध में प्राचार्य से कई बार बात हो चुकी है। लेकिन वे बार-बार अपनी विद्यालय की व्यवस्थाओं का हवाला देकर प्रवेष देने से इंकार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *