संपादकीय: पंचायत सचिव ने निकाली विधायक की हेकडी

Panchayat secretary took out the arrogance of the MLA
Editorial: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायकत भाई विरेन्द्र की सारी हेकडी एक पंचायत सचिव ने निकालकर रख दी। यह मामला बिहार के राजनीतिक गलियारें में चटखारेदार चर्चा का विषय बन गया है।
राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने एक पंचायत सचिव संदीप कुमार को मोबाइल करके जमकर हडकाया और उसे जूता मारने की बात कही यही नहीं बल्कि विधायक से जुबानदाराजी करने वाले उक्त पंचायत सचिव को इसका अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।
किन्तु पंचायत सचिव पर विधायक की धौंस पटटी का कोई असर नहीं पड़ा और उसने थाने में जाकर उक्त विधायक के खिलाफ एसटी एससी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करा दिया है। इस घटना से साबित हो गया है कि नेता और नौकरशाह दोनों ही मगरूर हो गये हैं। खासतौर पर बिहार में तो कोई किसी से कम नहीं है।
विधायक भाई विरेन्द्र ने एक सरकारी कर्मचारी के साथ जो अभद्रता की है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि वे इसी तरह सभी के साथ हेकडी दिखाते हैं वहीं पंचायत सचिव संदीप कुमार ने भी विधायक के साथ जुबानदारी कर यह प्रमाणित कर दिया है कि वह अदना सा पंचायत सचिव जब विधायक के साथ इस तरह पेश आ सकता है तो आम जनता के प्रति उसका व्यवहार कैसा होगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना को लेकर बिहार का शासन प्रशासन किसके खिलाफ कैसी कार्यवाही कर पाता है।