Panchayat Secretary Jobs : पंचायत सचिव के पदों के लिए बंपर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल
रायपुर, नवप्रदेश। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के पदों पर बंपर भर्तियां (Panchayat Secretary Jobs) निकली हैं। रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए रोजगार पाने के ये बहुत ही अच्छा मौका है।
इसके लिए आपके पास ऑनलाइन आवेदन के लिए 1 महिने का समय है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू होकर 7 जुलाई (Panchayat Secretary Jobs) तक चलेगी। जानें कितने पदों पर और कहां-कहां निकली हैं भर्तियां…
जॉब डेस्क, तोपचंद। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंचायत सचिव बनने का यह सुनहरा अवसर है। जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग में पंचायत सचिव के 1395 पदों पर भर्ती (Panchayat Secretary Jobs) की जानी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 जून से शुरू होकर 06 जुलाई 2022 तक चलेगी।
पंचायत सचिव के पदों पर होने वाली भर्ती जिला कैडर पर होगी। सबसे ज्यादा पद बारामुला और कुपवाड़ा में 122-122 हैं। वहीं अनंतनाग में 120, कठुआ में 102 और राजोरी में 118 पद हैं।
वहीं पुंछ जिले में 98, रामबन में 62, किश्तवाड़ में 43, डोडा में 69, रियासी में 58, उधमपुर में 95, सांबा में 34, जम्मू में 53, बडगाम में 96, गांदरबल में 33, बांदीपोरा में 30, शोपियां में 38, पुलवामा में 80, कुलगाम में 42 पद हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन जेकेएसएसबी द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित भर्ती परीक्षा में हासिल मेरिट के आधार पर होगा। यह पद लेवल दो के हैं, जिसमें वेतन 19,900 से 63,200 तक है। यह पद ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग जम्मू और श्रीनगर में भरे जाएंगे।
1395 पदों में सामान्य श्रेणी में 697, एससी में 118, एसटी में 138, ओएसी में 54, एएलसी में 54, आरबीए में 145, पीएसपी में 57 और ईडब्ल्यूएस में 132 पद रखे हैं।