Panchayat Election : 1066 मतदान केंद्र, तैनात रहेंगे 2 सुरक्षा और 1 स्वास्थ्य कर्मी

Panchayat Election : 1066 मतदान केंद्र, तैनात रहेंगे 2 सुरक्षा और 1 स्वास्थ्य कर्मी

Panchayat Election: 1066 polling stations, 2 security personnel and 1 health worker will be deployed

Panchayat Election

4 पदों के लिए मतपत्र चार रंगों में होगा, 18 प्रकार के दस्तावेज मान्य

रायपुर/नवप्रदेश। Panchayat Election : पंचायत चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही हैं। इसी महीने की 20 तारीख को मतदान होने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप चुनाव के तहत 330 पंच पदों के लिए 733,152 सरपंच पदों के लिए 455,27 जनपद सदस्य के लिए 88 और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के मतदाताओं को 18 प्रकार के दस्तावेजों मान्य होगा। मतदालाओं को उनमे से किसी भी एक पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने वोट जरूर डालें लेकिन कोविड 19 से सुरक्षा के उपाय भी अपनाएं। मतदान के दिन मास्क का उपयोग अवश्य करें, मतदान केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, वोट डालने के पहले और बाद में सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

20 जनवरी को मतदान और उसी दिन परिणाम

ज्ञात हो कि, ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों का आम/उपनिर्वाचन की कार्रवाई 24 दिसंबर से प्रारंभ होकर 24 जनवरी 2022 तक संपन्न होगा। जिसमे 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक नामांकन हुआ, 4 जनवरी को स्क्रूटनी, 6 जनवरी तक नाम वापसी हुई। वहीं 20 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन मतगणना की जाएगी।

प्रत्येक सदस्य सभी सुरक्षा उपायों को अपनाएगा

उल्लेखनीय है कि मतदान (Panchayat Election) के लिए 1066 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों में कोविड 19 गाइडलाइंस के पालन के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों में मतदान दल के साथ 2 सुरक्षा कर्मियों और एक स्वास्थ्य कर्मी की भी ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दल के प्रत्येक सदस्य को सुरक्षा के सभी उपाय जैसे मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, गलब्स इत्यादि अपनाना अनिवार्य होगा।

रंगीन मतपत्र चार रंगों में होगा

त्रिस्तरीय पंचायत आम एवं उप चुनाव (Panchayat Election) में मतदान मतपत्र एवं मत पेटी के माध्यम से होगा। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।

ये दस्तावेज मान्य

  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता परिचय पत्र अर्थात ईपिक कार्ड
  • बैंक डाकघर फोटोयुक्त पासबुक
  • पासपोर्ट
  • पेन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राज्य केन्द्र सरकार
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय द्वारा उनके अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र
  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट) कार्ड
  • ड्रायविंग लायसेंस
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटोयुक्त पहचान-पत्र
  • केन्द्रीय अथवा राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दसवीं एवं बारहवीं की फोटोयुक्त अंकसूची
  • बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ताओं को जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र
  • फोटोयुक्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
  • छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी वैध फोटोयुक्त राशन कार्ड
  • महाविद्यालय अथवा विद्यालय द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान-पत्र
  • फोटोयुक्त शस्त्र लायसेंस
  • छग राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार साफ्टवेयर एस ई सी-ई आर द्वारा आनलाईन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed