Palash Chandel In Highcourt : फरार चल रहे नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश पहुंचे हाईकोर्ट, कहा – महिला ने लगाए सारे आरोप झूठे
रायपुर, नवप्रदेश। आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पलाश ने हाईकोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज दुष्कर्म की एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है। मामले में सुनवाई की तारख 10 फरवरी तय हुई (Palash Chandel In Highcourt) है।
पलाश चंदेल ने हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर की है। जिसमें उसने कहा है कि युवती ने झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जस्टिस संजय के अग्रवाल की डिवीजन बेंच में 10 फरवरी को सुनवाई (Palash Chandel In Highcourt) होगी।
आपको बता दें पलाश चंदेल के खिलाफ एक आदिवासी युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने की पुलिस में शिकायत की है। मामले में पुलिस ने पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया (Palash Chandel In Highcourt) है।
कुछ हुआ तो पलाश और उसके पिता जिम्मेदार होंगे- पीड़िता
इसके साथ ही पीड़िता ने मीडिया से चर्चा करते हुए जान का खतरा बताया था और सीएम भूपेश से सुरक्षा की मांग की थी। पीड़िता का कहना था कि मेरी जान को खतरा है। मेरे परिवार को भी धमकाया जा रहा है। मुझे न्याय मिलना चाहिए। यदि मेरे साथ कुछ होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पलाश की, उसके पिता नारायण चंदेल की होगी। मैं सीएम भूपेश से सुरक्षा की मांग करती हूं। मैं यहां से पीएम मोदी से भी सुरक्षा की मांग करती हूं।
केस वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा- पीड़िता
पीड़िता का कहना था कि मैं बहुत परेशान हो चुकी हूं। इसलिए मैं सबको संबोधित कर रही हूं। उसने बताया कि मेरे रिश्तेदार जहां-जहां हैं। वहां भाजपा के लोग जाकर उन्हें धमका रहे हैं। मेरा पूरा परिवार परेशान है। मैं सीएम और राज्यपाल को भी पत्र लिखा है। मेरे परिवार को इस हद तक प्रताड़ित किया गयाा है कि वो अपने काम में नहीं जा पा रहे हैं।उनको घर से निकलने में डर लग रहा है। केस वापस लेने धमकाया जा रहा है।
पीड़िता और परिवार को को मिलेगी सुरक्षा – सीएम भूपेश
इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैंने वीडियो देखा है और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है युवती के साथ- साथ उसके परिवार को भी सुरक्षा दी जाए और आरोपी जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में आए।