Palash Chandel : नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल पर और भी गंभीर आरोप…पीड़िता शिक्षिका आई मीडिया के सामने…सुने क्या कहा

Palash Chandel : नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल पर और भी गंभीर आरोप…पीड़िता शिक्षिका आई मीडिया के सामने…सुने क्या कहा

Palash Chandel: Even more serious allegations on Palash Chandel, son of Leader of Opposition…The victim teacher came in front of the media…hear what she said

Palash Chandel

जांजगीर/नवप्रदेश Palash Chandel : छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल रेप कांड में नैला स्कूल की आदिवासी शिक्षिका आज शाम मीडिया के सामने आई और नेता प्रतिपक्ष, उनके परिवार और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाई। पीड़िता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल ने उसे धोखे में गोली खिला दिया। इससे उसका अर्बाशन हो गया।

परिवार का जीना मुश्किल कर दिया

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद नेता प्रतिपक्ष का परिवार और भाजपा (Palash Chandel) कार्यकर्ता मेरे परिवार और नाते-रिश्तेदारों का जीना मुहाल कर दिए हैं। उनके रिश्तेदारों को केस वापिस लेने धमकाया जा रहा है। स्थिति यह हो गई है बच्चे डर के मारे स्कूल जाना बंद कर दिए हैं। पीड़िता ने कहा कि उनके साथ अगर कोई घटना हुई तो इसके लिए नेता प्रतिपक्ष जिम्मेदार होंगे।

रविवार को पलाश चंदेल को गिरफ्तार करने जांजगीर पुलिस उनके घर दबिश दी। रेप का केस दर्ज होने के बाद से पलाश फरार है। पुलिस को प्वाइंट मिला था कि पलाश घर के पीछे कैंपस में छिपा हुआ है। जांच अधिकारी डीएसपी चंद्रशेखर वर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक में पुलिस रविवार शाम नारायण चंदेल के घर पहुंची। नेता प्रतिपक्ष के घर में करीब साढ़े तीन घंटे तलाशी चली। चंदेल के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी की गई मगर पुलिस को निराशा हाथ लगी।

बाद में केस जांजगीर भेज दिया गया। पीड़िता नैला स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर है। उसने आरोप लगाया कि पलाश ने शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हुई तो मेडिसिन देकर घर में ही उसका अबर्शन कराया। इसके बाद वह शादी से मुकर गया। पीड़िता ने पुलिस को पूरे साक्ष्य सौंप दिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह पार्टी भेजी है। उधर, हफ्ता भरे ज्यादा हो जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता अब से कुछ देर बाद शाम करीब पौने छह प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *