संपादकीय: ऑपरेशन पर पाक का कबूलनामा

Pakistan's confession on the operation
Pakistan’s confession on the operation: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर वहां के आतंकी अड्डों को जमींदोज किया था और इसके बाद पाकिस्तान के एयरपोर्टों को निशाना बनाया था, उसे लेकर आखिरकार पाकिस्तान ने भारी मन से यह बात कबूल कर ली है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को बड़ी क्षति पहुंची है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वहां की संसद में यह बात कबूल की है। गौरतलब है कि पहले पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हुई तबाही की बात को कबूल नहीं कर रहा था और मामूली नुकसान की बात कह रहा था।
यही नहीं बल्कि पाकिस्तान के हुक्मरान और सेना यह झूठा दावा भी कर रहे थे कि पाकिस्तान की सेना ने भारत के हमले का करारा जवाब दिया है और भारत को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है। किन्तु अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों और मीडिया समूह ने पाकिस्तान में आपरेशन सिंदूर से हुई क्षति का सच सामने रख दिया है। पाकिस्तान मीडिया ने भी यह सच्चाई उजागर कर दी कि आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के न सिर्फ आतंकी अड्डे नेस्तनाबूत हुए हैं बल्कि पाकिस्तान के विभिन्न एयरबेस भी तबाह हो गए हैं।
ब्रह्मोस मिसाइल ने इन एयरबेसों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का कबूलनामा समाने आना ही था। बहरहाल, अब पाकिस्तान ने यह मान लिया है कि भारत ने वाकई पाकिस्तान के सीने पर करारा वार किया है। जबकि पाकिस्तान उधार में लिए हथियारों का उपयोग करने के बाद भी भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाया है।
पाकिस्तान ने भारत के जिन एयरबेसों पर हमला करने की बातें कहीं थीं, वहां खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे। और पूरी दुनिया को हकीकत से रूबरू कराया था कि भारत के एयरबेसों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस बारे में पाकिस्तान का दावा झूठा है।
पाकिस्तान के झूठ का भारत ने पहले ही पर्दाफाश कर दिया है और अब तो भारत ने आतंकवाद के खिलाफ विश्व को भारत के कड़े रूख का संदेश देने के लिए साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाने की घोषणा की है, जो इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेंगे और पाकिस्तान के नापाक इरादों से विश्व समुदाय को अवगत कराएंगे।
यह भारत की कूटनीति में जिससे वह पाकिस्तान को बेनकाब करके उसे एक आतंकवादी देश घोषित कराने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाएगा। यही वजह है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक बार फिर भारत के साथ बाचतीच की पेशकश कर रहे हैं लेकिन भारत ने उनके कबूलनामें के बावजूद पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत से दो टूक शब्दों में इंकार कर दिया है। भारत के इस कठोर रूख से पाकिस्तान सकते में आ गया है।