Pakistani Messenger APP : केंद्र सरकार ने 14 एप को किया बैन...संदेश भेजने के लिए आतंकी करते थे इस्तेमाल

Pakistani Messenger APP : केंद्र सरकार ने 14 एप को किया बैन…संदेश भेजने के लिए आतंकी करते थे इस्तेमाल

Pakistani Messenger APP: Central Government banned 14 apps… terrorists used to send messages

Pakistani Messenger APP

नई दिल्ली। Pakistani Messenger APP : केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी एप के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने आईबी के इनपुट पर पकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर एप को बैन कर दिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी इन मोबाइल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल संदेश फैलाने और पाकिस्तान से संदेश प्राप्त करने के लिए करते थे।

 केंद्र सरकार ने पकिस्तान से संचालित 14 मैसेंजर एप को बैन कर दिया है। इनमें बीचैट (Bchat) भी शामिल है।केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर ये फैसला लिया है।

भारत सरकार ने बताया है कि इन एप से देश की सुरक्षा को खतरा है, जिसके बाद इन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके पहले भारत ने पाकिस्तान से चलने वाले कई सोशल मीडिया एकाउंट पर कार्रवाई करते हुए बैन किया था।

एप के जरिए आकाओं से संपर्क साधते थे आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। जम्मू कश्मीर में एक्टिव आतंकवादी इन एप के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क साधते थे।

जिन पाकिस्तानी एप को बैन किया गया है, उनमें बीचैट, क्रिपवाइजर, इनिग्ना, सेफस्विस, विक्रमे, मीडियाफायर, ब्रायर, नैंडबॉक्स, कोनियन, आईमो, इलेमेंट, सेकंड लाइन और जंगी एंड थ्रेमा (Pakistani Messenger APP) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *