Pakistani Girl Arrested In Nepal Border : पाकिस्तानी लड़की हार बैठी हैदराबादी लड़के पर दिल, नेपाल बॉर्डर पर 2 लड़कों के साथ गिरफ्तार
नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारत-नेपाल सीमा पर एक पाकिस्तानी युवती, 1 नेपाली और भारतीय मुस्लिम को गिरफ्तार (Pakistani Girl Arrested In Nepal Border) किया गया है। लड़की ने बताया कि हैदराबाद में उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था इसलिए वह लड़के पास मिलने जा रही थी।
बता दें कि गिरफ़्तार 24 वर्षीय खदीजा नूर पाकिस्तान की फैसलाबाद की रहने वाली है। इसके पास से पाकिस्तान का वीजा भी बरामद हुआ है। वही पकड़े गए युवकों में एक भारतीय मुस्लिम और एक नेपाली है। फिलहाल एसएसबी पूरे मामले की छानबीन (Pakistani Girl Arrested In Nepal Border) में जुटी है।
एसएसबी का कहना है कि संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए सभी को एसएसबी कैंप में लाया गया है। पुलिस व प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है, वहीं इसकी सूचना मिलते ही सीतामढ़ी एसपी हरकिशोर राय ने भिट्ठामोड पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले 11 जून को भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही दो चीनी नागरिकों को भी एसएसबी ने गिरफ़्तार (Pakistani Girl Arrested In Nepal Border) किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी महिला खदीजा नूर और हैदराबाद के रहने वाले अहमद की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई। पूछताछ में सामने आया है कि नेपाल से उन्हें हैदराबाद लौटना था।
पुलिस पूछताछ में नूर के पास आधार कार्ड सहित जाली दस्तावेज पाए गए। इसके बाद सीमा सुरक्षा एजेंसी ने तीनों को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. मामले में तीनों को स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया।
शादी के फैसले पर दोनों के माता-पिता इसके खिलाफ थे। इसलिए, जब नूर ने पाकिस्तान से भारत आने का फैसला किया। पुलिस के मुताबिक, शुरू में सीमा पुलिस को संदेह था कि यह जासूसी का मामला है, बाद में उन्हें पता चला कि दोनों अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।