'शिवसेना' से अब भी डरता है पाकिस्तान, मुंबई में WCM खेलने से इनकार कर दिया

‘शिवसेना’ से अब भी डरता है पाकिस्तान, मुंबई में WCM खेलने से इनकार कर दिया

Pakistan still afraid of 'Shiv Sena', refuses to play World Cup match in Mumbai

World Cup match

मुंबई। World Cup match: भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले वनडे वल्र्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा आज की जाएगी। विश्व कप शुरू होने में 100 दिन बचे हैं और उस मौके पर मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इस बीच, आईसीसी ने कल आखिरी मिनट में सेमीफाइनल स्थल बदलने का फैसला किया।

इसके मुताबिक सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे। बताया जा रहा है कि नवंबर महीने में बारिश की आशंका के चलते चेन्नई और बेंगलुरु से सेमीफाइनल बदल लिया गया। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने फिर से अस्वीकृति की घंटी बजा दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वल्र्ड कप सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेलने से इनकार कर दिया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान विश्व कप का सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेलने से इनकार कर रहा है। पाकिस्तान ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है।

अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उनका मैच मुंबई में खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान और भारत सेमीफाइनल में भिड़ते हैं तो यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए कोलकाता को चुना है।

1991 में शिव सेना ने वानखेड़े में पाकिस्तान के खेलने का विरोध किया और भारत-पाकिस्तान वनडे से दो दिन पहले वानखेड़े की पिच खोद दी। इसके बाद पाकिस्तान ने दौरा ही रद्द कर दिया। 1993 और 1994 में भी पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से यहां खेलने से मना कर दिया था। 1999 में 25 समर्थकों ने नई दिल्ली के फिऱोज़ शाह कोटला स्टेडियम की पिच खोद दी। पाकिस्तान उस समय 12 साल में भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed