BIG BREAKING : पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले ही…

BIG BREAKING : पाकिस्तानी पीएम इमरान खान कोरोना पॉजिटिव, दो दिन पहले ही…

pakistan pm corona positive, imran khan corona positive, navpradesh,

pakistan pm corona positive

Pakistan PM Corona Positive : उनके एक सलाहकार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी

इस्लामाबाद/ए.। पाकिस्तान (pakistan pm corona positive) में भी कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना टेस्ट में पॉजटिव पाए गए हैं। शनिवार को उनके एक सलाहकार ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के प्रमुख अधिकारी फैसल सुल्तान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, पीएम इमरान खान कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।

इस बीच पाकिस्तानी (pakistan pm corona positive) सोशल मीडिया पर आरोप लग रहे हैं कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान खुद बिना मास्क के ही बैठकों और सभाओं में हिस्सा लेते रहे हैं। इमरान को दो दिन पहले ही कोरोना का टीका भी लगा था। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना के कुल मामले 6.15 लाख तक पहुंच गए हैं। जबकि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 13,700 तक पहुंच गया है।

पाकिस्तान में ज्यादातर मामले पंजाब प्रांत से आ रहे हैं। मंत्री असद उमर का कहना है कि मामले बढऩे के साथ अस्पतालों में बेड तेजी से भरते जा रहे हैं। पाकिस्तान के ज्यादातर शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के साथ बिना मास्क के लोग देखे जा रहे हैं। इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *