पाक का झूठ फिर उजागर, 15 देशों के राजनयिकों से ये कहा j & k के लोगों ने |

पाक का झूठ फिर उजागर, 15 देशों के राजनयिकों से ये कहा j & k के लोगों ने

pakistan lie on jammu and kashmir, come in light, foreign diplomat, navpradesh,

pakistan lie on jammu and kashmir

नई दिल्ली/नवप्रदेश।  पाकिस्तान (pakistan lie on jammu and kashmir) के जम्मू कश्मीर पर झूठ का फिर पर्दाफाश हुआ है (come in light) । दरअसल 15 देशों के राजनयिकों (foreign diplomat) का एक दल जम्मू कश्मीर के हालातों का पता लगाने के लिए गुरुवार से वहां के 2 दिन के दौरे पर है।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने दल को यहां के अच्छे हालातों की जानकारी दी। लोगों ने जम्मू-कश्मीर में रक्तपात के पाकिस्तान (pakistan lie on jammu and kashmir) के दुष्प्रचार को खारिज किया। विदेशी राजनयिकों को बताया कि 5 अगस्त के बाद घाटी में हालात शांत है। लोगों ने राजनयिकों के समक्ष बिना किसी खूनखराबे के हालात को संभालने के लिए सरकार की खुलकर तारीफ भी की।

विदेशी राजनयिक (foreign diplomat) शुक्रवार को भी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। हालांकि स्थानीय लोगों ने यह जरूर कहा कि कुछ दिक्कते हैं, लेकिन कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

लोगों ने विदेश से आए राजनयिकों को साफ कह दिया कि जम्मू कश्मीर के लोग पाकिस्तान को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। उन्होंने राजनयिकों से अपील की कि वे पाकिस्तान पर इस बात के लिए दबाव बनाए कि वह जम्मू कश्मीर के मामले में दखल देना बंद करे।बहरहाल लोगों के इन बयानों से पाकिस्तान का झूठ सबके सामने आ गया (come in light) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *