आज का बेबाक : अपनी लगाई आग में खुद झुलस रहा पाकिस्तान

Pakistan itself is burning in its own fire
Pakistan itself is burning in its own fires: कहावत है कि जो दूसरों के लिए गड्ढ़ा खोदता है। वह खुद उसमें गिरता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान पर यह कहावत अक्षरश: चरितार्थ हो रही है। आतंकवादियों के रूप में उसने जो जहरीले सांप अपने आस्तीन में पाल रखे हैं।
वो अब उसी को डसने लगे हैं। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के कबाइली इलाके में आतंकवादियों ने यात्री वाहनों को निशाना बनाया। नतीजतन पचास लोग मारे गए और इतने ही घायल हो गए।
इसी स्थान पर कुछ दिनों पहले आतंकवादियों के हमले में 12 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। अपनी लगाई हुई आग में पाकिस्तान खुद झुलस रहा है।