आज का बेबाक : हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे वाली पंक्ति चरितार्थ कर रहा पाकिस्तान

आज का बेबाक : हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे वाली पंक्ति चरितार्थ कर रहा पाकिस्तान

Pakistan is fulfilling the line 'We will drown my love, we will drown along with you'

Pakistan is fulfilling the line 'We will drown my love, we will drown along with you'

Pakistan is fulfilling the line ‘We will drown my love, we will drown along with you’: पाकिस्तान की तो खैर कोई इज्जत ही नहीं है। वह पहले ही कई बार अंतर्राष्ट्रीय मंचो पर अपनी बेइज्जती खराब करा चुका है। इस बार वह अपने साथ अपने ही हिमायती देशो की भी इज्जत लुटवाकर – हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे वाली पंक्ति चरितार्थ कर रहा है।

जंग में भारत के हाथों पाकिस्तान की जमकर कुटाई हो रही है। वह अपने साथ चीन, तुर्की और अमेरिकी का भी भद पिटवा रहा है। जिनसे पाकिस्तान को खैरात में मिले हथियारों की भारतीय सेना परखच्चे उड़ा रही है। बेचारों की लाख की बंद मु_ी खुलकर खाक की हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *