आज का बेबाक : पाकिस्तान अमेरिका को डोजियर देकर फरियाद कर रहा

आज का बेबाक : पाकिस्तान अमेरिका को डोजियर देकर फरियाद कर रहा

Pakistan is complaining to America by giving a dossier

Pakistan is complaining to America by giving a dossier

Pakistan is complaining to America by giving a dossier: ये कौन सा गणित है कि मारो चार और गिनो एक। पाकिस्तान खुद अपने आका अमेरिका को डोजियर देकर फरियाद कर रहा है भारत ने उसे 28 तगड़े डोज दिये हैं। जबकि भारत कहता रहा है कि उसने सिर्फ 20 स्थानों को निशाना बनाया है।

भारत को ऐसा सफेद झूठ बोलना शोभा नहीं देता। ऐसे में तो कल को भारत पूरे पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगा और यह कहेगा कि उसने सिर्फ पीओके लिया है। या फिर हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को निपटाकर यह कहेगा कि उसने सिर्फ कुछ मच्छर मारे हैं। बहुत बेइंसाफी है ये।