Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच का हुआ बुरा हाल, पद से दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Team : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच का हुआ बुरा हाल, पद से दिया इस्तीफा

Pakistan Cricket Team,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के कोच डेविड हैंप ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। इस साल अक्टूबर में डेविड हैंप का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा (Pakistan Cricket Team) है

और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि वह इस कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। इसके पीछे कारण अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताना बताया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को बयान जारी किया और इस बात की जानकारी दी। डेविड हैंप ने इस फैसले को लेकर बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान में अच्छा वक्त बिताया और महिला क्रिकेटर्स के साथ काम करना (Pakistan Cricket Team) शानदार रहा। लेकिन साथ ही साथ मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त भी था क्योंकि मैं उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया।’

51 साल के डेविड हैंप ने कहा कि अपने परिवार के साथ चर्चा करने के बाद मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर (Pakistan Cricket Team) दिया है कि मैं अपना कॉन्ट्रैक्ट नहीं बढ़ाना चाहता हूं। पीसीबी ने मेरे पक्ष को समझा है और उसे स्वीकार किया है।

डेविड ने कहा कि हमने पर्दे के पीछे काफी मेहनत की है, आगे इस मेहनत का नतीजा भी दिखेगा। भले ही अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में हमारा रिकॉर्ड बेहतर ना हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे नहीं बढ़े हैं।

आपको बता दें कि डेविड हैंप बरमूडा के पूर्व क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने देश के लिए 22 वनडे मुकाबले खेले थे। साल 2019 में वह पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे, उन्होंने इकबाल इमाम की जगह ली थी।

उनकी अगुवाई में ही पाकिस्तान ने महिला वर्ल्डकप में अपनी पहली जीत दर्ज की, क्वालिफायर भी जीता और इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में भी पाकिस्तान की हार हुई थी।

अब नवंबर में पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला आयरलैंड से होना है। यह सीरीज़ पाकिस्तान में होगी, जिसमें तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैच खेले जाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *