आज का बेबाक : भारतीय सेना के अभूतपूर्व पराक्रम का तीन दिन भी सामना नहीं कर पाया पाकिस्तान

Pakistan could not face the Indian Army even for three days
Pakistan could not face the Indian Army even for three days: चिरकुट चीन और एहसान फरामोश तुर्की से लिए गये उधार के सिंदूर से पिद्दी पाकिस्तान ने अपनी मांग भरने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना के अभूतपूर्व पराक्रम का वह तीन दिन भी सामना नहीं कर पाया।
उसके विधवा विलाप के कारण फिलहाल संघर्ष विराम हो गया है लेकिन कभी भी भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ आपरेशन सिंदूर को तेज कर पाकिस्तान का नक्शा बदल देगी। जहां तक हम भारतवासियों की भावना का प्रश्न है तो हमारा इरादा पाक साफ है। बहरहाल जो हुआ-अच्छा हुआ। जो हो रहा है अच्छा हो रहा है और जो होगा अच्छा ही होगा।