पाकिस्तान ने रात में किया अफगानिस्तान पर बड़ा हवाई हमला; 15 लोग मरे; मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल…

पाकिस्तान ने रात में किया अफगानिस्तान पर बड़ा हवाई हमला; 15 लोग मरे; मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल…

Pakistan carried out a major airstrike on Afghanistan at night; 15 people died; Women and children were also among the dead...

Pakistan airstrike on Afghanistan

-15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी

इस्लामाबाद। Pakistan airstrike on Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस वक्त आतंकी संगठनों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। अब खबर है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर बड़ा हवाई हमला किया है। एक रिपोट्र्स के मुताबिक यह हमला मंगलवार रात को किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के इस हवाई हमले में अब तक कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। माना जा रहा है कि इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत-

यह हमला पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में छिपे पाकिस्तान (Pakistan airstrike on Afghanistan) तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए किया था। हमले में लमान समेत कुल सात गांवों को निशाना बनाया गया। इस हमले में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की भी मौत हो गई है। पाकिस्तान के इस हमले में अफगानिस्तान में भारी नुकसान हुआ है। इससे इलाके में तनाव और बढऩे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

पाकिस्तानी रक्षा अधिकारियों ने क्या कहा?

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को किए गए हवाई हमलों में अफगानिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के कई संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया गया। उनका एक प्रशिक्षण केंद्र भी नष्ट हो गया है। विद्रोही भी मारे गये हैं। इस बमबारी के लिए पाकिस्तानी जेट का इस्तेमाल किया गया था। हमने ये हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के कुछ हिस्सों में किए।

अफगानिस्तान की प्रतिक्रिया –

अफगान रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हमले की निंदा की है। साथ ही इन हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिकों को निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने कहा अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात इसे अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के विपरीत एक बर्बर कृत्य मानता है और इसकी कड़ी निंदा करता है। गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में तालिबान के ठिकानों पर हमला किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *