Pakistan : पाकिस्तान में 600 अरब रुपये किलो बिक रहा घी...ये बोलते हुए PM का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल देखें

Pakistan : पाकिस्तान में 600 अरब रुपये किलो बिक रहा घी…ये बोलते हुए PM का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल देखें

Pakistan: 600 billion rupees per kg of ghee is being sold in Pakistan ... Watch the video of PM saying this fiercely viral on social media

Pakistan

इस्लामाबाद/नवप्रदेश। Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो पाकिस्तान में घी की कीमत बता रहे हैं। इमरान खान वीडियो में घी के जो दाम बता रहे हैं, उसे सुनकर आपका भी सिर चकरा जाएगा। वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स इमरान खान के मजे भी ले रहे हैं।

इमरान खान का वायरल वीडियो करीब 8 सेकंड का है। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो की क्लिप को किसी अन्य वीडियो से काटा गया है। दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में इमरान खान अपने देश में घी की कीमत बताते सुने जा सकते हैं।

दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ बड़ी मुश्किल

इमरान खान इस वीडियो में अपनी सरकार और मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान घी के दामों की तुलना कर रहे हैं। इमरान खान कहते हैं, “जो घी है 380 अरब था आज 600 अरब किलो पहुंच गया है।”

पाकिस्तान की आज आर्थिक हालत क्या है, ये किसी से छिपी नहीं है। घी तो छोड़िये… पाकिस्तानी अपने लिए दो वक्त की रोटी का भी जुगाड़ बड़ी मुश्किल से कर पा रहे हैं। महंगाई से त्रस्त पाकिस्तानी जनता को गुरुवार सुबह एक और झटका लगा है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है।

272 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में आज से 22.20 रुपये का इजाफा (Pakistan) किया गया है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 272 रुपये हो गई है। इसके साथ ही डीजल की कीमत भी 17.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है। एक लीटर डीजल की कीमत 280 रुपये हो गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *