पाकिस्तानी सेना ने रक्षा बजट में कटौती करने की घोषणा की
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना के रक्षा बजट में कटौती करने के फैसले का स्वागत किया है। श्री खान ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर बताया कि आर्थिक संकट के मद्देनजर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के तहत सेना अगले वित्तीय वर्ष के लिए अपने रक्षा बजट में कटौती करने पर सहमत हो गयी है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि कई सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद सेना बजट कटौती पर सहमत हो गयी है।
उन्होंने कहा कि सेना के रक्षा बजट में कटौती से बचा पैसा बलूचिस्तान और कबायली क्षेत्रों में विकास के लिए उपयोग में लाया जायेगा। इमरान खान ने ट्वीट किया,”कई सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद आर्थिक संकट की इस घड़ी में सेना की ओर से अपने बजट में कटौती करने के फैसले का स्वागत करता हूं। हम इन बचाए गए रुपयों को बलूचिस्तान और कबायली इलाकों के विकास के लिए खर्च करेंगे। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा,”एक वर्ष के लिए सेना के रक्षा बजट में कटौती का देश की सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम हर खतरे को असरदार तरीके से जवाब देंगे। तीन सर्विस इस कटौती से होने वाले प्रभाव को संभालने का काम करेंगी। बलूचिस्तान और कबायली इलाकों की बेहतरी के लिए ये एक आवश्यक कदम था।