मर्रामपारा के लोग झरिया का पानी पी रहे, प्रशासन है मौन

मर्रामपारा के लोग झरिया का पानी पी रहे, प्रशासन है मौन

नवप्रदेश संवाददाता
पखांजूर। अबुझमाड़ के पहाडियों के गोद में बसा ग्राम मर्रामपारा मोहल्ला आलपरस पंचायात का आश्रित गाँव है। आज़ादी के सात दशक बाद भी इस गाँव में मुलभुत सुविधा नहीं है ।प्रशासन से ग्रामीण आवेदन निवेदन कर थक चुके है ।
बाबजूद समस्या जस का तस बनी हुई है ।अभी तक गाँव के लोग बिजली के बाट जोह रहा है ।बिजली ठेकेदार ने बिच में सपना दिखाया की इस सप्ताह में बिजली लग जायगी अगले सप्ताह से काम शुरू हो जायगा परन्तु अभी तक गाँव में बिजली नहीं पहुच पाई।ठेकेदार ने बिना बिजली पहुचाये घर-घर में मीटर ठोक दिया और उस के एबज में पांच-पांच सौ रूपया ले लिया । भोले भले ग्रामीणों ने बिजली की आस में पैसा भी दे दिया पर आज तक बिजली गाँव तक नहीं पहुच पाई ।समस्या केबल मात्र बिजली का नहीं है यह के हैण्ड पंप भी लोगो को साफ़ पानी नही दे रहा है । गाँव में दो हैण्ड पंप लगे है पर वर्षो से खऱाब परे हुए है ।आवेदन देने के बावजूद भी मरम्मत नहीं किया गया ।
एक हैण्ड पंप में आयरन की मात्रा इतना अधिक है की लोग पानी ही नहीं पी पते है ।मुश्किल में झरिया के पानी से जीवन व्यतीत कर रहे है ।प्रशासन के तमाम दावे के बाद भी ग्रामीण झरिया का पानी पी रहे है । निस्तारी के एक मात्र साधन एक मात्र कुआ है ।जिसमे भी पानी सुख गया है । इस बस्ती में 21 घर है जहा 203 का जनसंख्या है ।आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है पर भवन आज तक नहीं बन पाया है,किराया के माकन में संचालित हो रही है ।माकन मालिक को आज तक घर का किराया नहीं मिला जहा बच्चो का दर्ज संख्या 30 है ।भवन के लिए कोई बार आवेदन दिया गया पर कुछ कार्यवाही नहीं हुई है ।ग्रामीणों का मुख्य मांग है की हैण्ड पंप को दुरुस्त किया जाय,कुए में चबूतरा का निर्माण हो ताकि मवेशी कुए में न गिरे,आंगनबाड़ी भवन बनाया जाय,मितानिनो का नियुक्ति हो ताकि समय पर प्राथमिक उपचार मिल सके ।गली निर्माण कर मुरमीकरण किया जाय और जल्द से जल्द बिजली की खम्बा लगाया जाय और बिजली की आपूर्ति बहाल हो । ग्रामीण लच्छुराम,मुर राम, हलाल राम, संधार अंचला, बरसुराम, धरमु राम,अनकालुराम अंचला अदि एक ही धुन में कहा की किस प्रकार यह गाँव आज भी मुलभुत सुविदहो के लिए तरस रहा है।
आज जमाना चाँद पर बस्ती बसने पर आतुर है जबकि इस गाँव में आज तक बिजली नहीं पहुच पाई।आपने आप में सरकारी योजनाओ की पोल खोल रही है ।यह विचारनीय है ।गाँव में आज तक कोई जनप्रतिनिधि न अधिकारी पंहुचा जिससे की समस्या का निराकरण कर सके ।आवेदन कोई बार किये पर कोई सुनवाई नहीं हुई है व किसी का ध्यान इस गाँव पर नहीं आया जो समस्या को दूर कर सके ।सांसद विधायक आज तक इस गाँव में कदम नहीं रखा की लोगो का समस्या को दूर कर सके ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *