Paddy Support Price : धान के समर्थन मूल्य में फिर सौ रुपये बढ़ने पर भाजपा ने पीएम को दिया धन्यवाद
रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Paddy Support Price) ने छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल धान के समर्थन मूल्य में सौ रुपये की वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के प्रति आभार (Paddy Support Price) व्यक्त जताया है।
साय ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों के हित (Paddy Support Price) में काम कर रही है। अब छत्तीसगढ़ सहित देश के किसानों को सामान्य धान का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य सौ रुपये बढ़ाकर पीएम ने 2040 कर दिया है।
इस फैसले का सर्वाधिक फायदा हमारे किसान भाइयों को मिलेगा। देश के किसानों को सम्मान मिल रहा है। निधि मिल रही है जबकि तथाकथित न्याय का नगाड़ा बजाने वाली कांग्रेस और उसकी राज्य सरकार किसानों को तीन साल से ठग रही है।
किसानों को हर साल बढ़ रहे समर्थन मूल्य को जोड़कर प्रति क्विंटल 2500 से अतिरिक्त राशि देने की मांग भाजपा लगातार करती रही है ।
आज धान के समर्थन मूल्य में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा की गई सौ रुपये की वृद्धि पर राज्य सरकार से यह मांग हम दोहरा रहे हैं कि सीएम किसान को वर्ष 2019 से आज तक हुई समर्थन मूल्य वृद्धि की अंतर की राशि 2500 के अतिरिक्त जोड़कर एकमुश्त भुगतान करें।
जब कांग्रेस प्रति क्विंटल 2500 देने का वादा करके सत्ता में आई है तो वह हर साल होने वाली समर्थन मूल्य वृद्धि की रकम जोड़कर क्यों नहीं दे रही।