Paddy Purchased : रायपुर कलेक्टर ने जारी किए 1 करोड़ 74 हजार रुपए |

Paddy Purchased : रायपुर कलेक्टर ने जारी किए 1 करोड़ 74 हजार रुपए

Paddy Purchased Raipur Collector released Rs.1 crore 74 thousand

Paddy Purchased

रायपुर/नवप्रदेश। Paddy Purchased : कलेक्टर सौरभ कुमार ने धान खरीदी की तयौरी के संबंध में संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा है।

कलेक्टर के पहल पर खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु रायपुर जिले में समितियों को भंडारण एवं सुरक्षा के लिए 1 करोड़ 74 हजार रूपये की अग्रिम राशि प्रदान की गई है।

जिला सहकारी बैंक रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. के जोशी ने बताया कि रायपुर जिला के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर 50,37,143 क्विंटल धान की खरीदी (Paddy Purchased) की गई थी।

जिसके आधार पर इस वर्ष 2021-22 हेतु समर्थन मूल्य धान खरीदी के लिए प्रारंभिक तैयारी (भंडारण एवं सुरक्षा व्यय) हेतु प्रति क्विंटल 2 रूपये के मान से राशि 1 करोड़ 74 हजार रूपये बैंक को प्राप्त हुआ है।

यह राशि गत 17 नवंबर को जिले के 126 समितियों के खाते में ऑनलाईन जमा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी (Paddy Purchased) की तैयारी कर ली गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *