Paddy Purchased : कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव में तेजी, 72.81 लाख मीट्रिक टन का हुआ उठाव |

Paddy Purchased : कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव में तेजी, 72.81 लाख मीट्रिक टन का हुआ उठाव

Custom Milling: So far 79.82 lakh metric tonnes of paddy has been deposited in the central bridge.

Custom Milling

रायपुर/नवप्रदेश। Paddy Purchased : मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप धान खरीदी के पश्चात कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव तेजी से किया जा रहा है। सोमवार शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मिलर्स द्वारा डीओ और टीओ के माध्यम से 72.81 लाख मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है।

केन्द्रीय पुल में 19.64 लाख मीटरिक टन चावल जमा

छत्तीसगढ़ राज्य केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने के मामले में भी तेजी से काम कर रही है। अब तक 19.64 लाख मीटरिक टन केन्द्रीय पूल में गुणवत्तायुक्त चावल जमा करा चुके हैं। इनमें भारतीय खाद्य निगम में 10.80 लाख मीटरिक टन और नागरिक आपूर्ति निगम में 8.83 लाख मीटरिक टन जमा चावल शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच और उदार फैसलों का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में इस वर्ष 21.77 लाख किसानों से (Paddy Purchased) सुगमता पूर्वक समर्थन मूल्य पर लगभग 98 लाख मीटरिक टन धान खरीदी हुई है। 

डीओ और टीओ के माध्यम से उठाव

खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ ही कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव किया जा रहा है। अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 72.81 लाख मीटरिक टन धान का रिकार्ड उठाव हो चुका है।

वर्मा ने बताया कि 59 लाख 78 हजार मीटरिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 53 लाख 56 हजार मीटरिक धान का उठाव कर लिया गया है।

इसी प्रकार 23 लाख 22 हजार मीटरिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 19 लाख 25 हजार मीटरिक टन धान का उठाव हो चुका है।

धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव और कस्टम मिलिंग (Paddy Purchased) भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस साल केन्द्रीय पूल में 61.65 लाख मीट्रिक टन अरवा चावल जमा कराना है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *