समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों ने एनएच 30 पर लगाया जाम, पुलिस ने…. |

समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों ने एनएच 30 पर लगाया जाम, पुलिस ने….

paddy procurement, famers jam national highway in keshkal, navpradesh,

paddy procurement, farmers jam national highway

केशकाल/नवप्रदेश।  धान खरीदी (paddy procurement) को लेकर आ रही परेशानियों  अपनी मांगें नहीं माने जाने को लेकर गुस्साए किसानों (famers jam national highway in keshkal) ने मंगलवार को नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। केशकाल के विश्रमपुरी तिराहे पर करीब 30 से ज्यादा प्रदर्शनकारी बैठ गए। नेशनल हाईवे पर यह जाम करीब 8 घंटे तक चलता रहा।

दोपहर 1 बजे से राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर बैठे रहे प्रदर्शनकारी किसानों (famrers jam national highway in keshkal) को अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन अधिकारियों की समझाइश का असर प्रदर्शनकारियों पर नहीं हुआ। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा।

वे धान उपार्जन केंद्रों पर खरीदी (paddy procurement) बारदाना की उपलब्धता और खरीदी को लेकर आशांकित ही नजर आए। किसान आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed