Paddy Procurement Action News : धान खरीदी में लापरवाही पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, गेरसा के धान खरीदी प्रभारी हटाए गए
Paddy Procurement Action News
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत धान खरीदी (Paddy Procurement Action News) कार्य में पारदर्शिता और निर्धारित मापदंडों के कड़ाई से पालन को लेकर जिला प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है। इसी क्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गेरसा में धान खरीदी के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आने पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है।
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा 07 जनवरी 2026 को समिति का आकस्मिक निरीक्षण (Paddy Procurement Action News) किया गया था। निरीक्षण के दौरान विपणन संघ के नए बोरे में भरे गए धान की नाप-तौल के समय गंभीर अनियमितता पाई गई।
जांच में सामने आया कि फड़ प्रभारी की लापरवाही के कारण एक बोरे में 35.600 किलोग्राम धान पाया गया, जो शासन द्वारा निर्धारित मानक से अधिक था। इसे धान खरीदी व्यवस्था में गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने तत्काल धान खरीदी प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए।
अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गेरसा द्वारा तत्काल प्रभाव से धान खरीदी प्रभारी सुमित गुप्ता को धान खरीदी कार्य से पृथक कर दिया गया है।
साथ ही समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर देव चरण सिंह को नया धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है, ताकि आगे खरीदी प्रक्रिया सुचारु और पारदर्शी तरीके से संचालित हो सके।
कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि धान खरीदी (Paddy Procurement Action News) कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या मनमानी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने जिले की सभी सहकारी समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे धान खरीदी के दौरान शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों, वजन और प्रक्रिया का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद जिले की अन्य समितियों में भी हड़कंप का माहौल है और धान खरीदी व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
