Pachpedi Naka Corona Update Breaking : एक खांसी, और फिर खलबली…रायपुर के पचपेड़ी नाका में फिर लौटी कोरोना की आहट…

रायपुर, 24 मई| Pachpedi Naka Corona Update : युवक के लिए एक खांसी चेतावनी बन गई जो रायपुर के पचपेड़ी नाका का निवासी है। एक साधारण रूटीन चेकअप के इरादे से अस्पताल पहुँचे युवक की रिपोर्ट ने न सिर्फ उसकी दिनचर्या बदली, बल्कि पूरे स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर ला दिया।
MMI नारायणा में भर्ती, अलर्ट मोड पर अस्पताल
राज्य कोरोना नियंत्रण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने जानकारी दी कि युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तुरंत उसे MMI नारायणा अस्पताल में भर्ती कर लिया गया (Pachpedi Naka Corona Update)है। इलाज की व्यवस्था सिंगल आइसोलेशन वार्ड में की गई है, जहां सख्त प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है।
सर्दी-खांसी नहीं थी मामूली…
लक्ष्मीनगर निवासी इस युवक ने अपनी परेशानी को आम सर्दी-खांसी मान लिया था, लेकिन सतर्क डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर तुरंत कोविड जांच की सिफारिश (Pachpedi Naka Corona Update)की। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अन्य मरीजों से अलग कर इलाज शुरू किया गया।
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, ट्रेसिंग शुरू
जैसे ही रिपोर्ट आई, रायपुर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर आ गया। संबंधित क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है और युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा (Pachpedi Naka Corona Update)है। स्थानीय लोगों से मास्क, दूरी और हैंड हाइजीन को दोबारा गंभीरता से लेने की अपील की गई है।