शराब दुकानों में फिर ओवर रेट का खेल, काउंटर से जमकर हो रही वसूली..

शराब दुकानों में फिर ओवर रेट का खेल, काउंटर से जमकर हो रही वसूली..

Over rate game again in liquor shops, huge recovery is being done from the counter..

Over rate game again in liquor shops

कीमत बढ़े होने का झांसा देकर प्लेसमेंट कर्मी हर दिन कर रहे गाढ़ी कमाई

रायपुर/नप्रदेश। Over rate game again in liquor shops: 1 अप्रैल से शराब दुकानों में शराब की नई कीमतें लागू होने के बाद अब ओवर रेट का खुला खेल शुरू हो गया है। लालपुर और भाटा गांव जैसी बड़ी दुकानों में प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा शराब के शौकीनों से जमकर वसूली में लगे हुए।

इन दोनों दुकानों के वीडियो (Over rate game again in liquor shops) से साफ है की किस तरह से सुपरवाइजर की मिली भगत से कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। बता दे दुकान में पूर्व ब्लैक लिस्ट हो चुके कर्मचारी योगेश साहू और उसके सहयोगी स्टाफ में अपना दबदबा बनाते हुए शराब के शौकीनों से वसूली कर रहे हैं।

प्लेसमेंट कर्मचारियों योगेश की पहले ड्यूटी गंज देसी शराब दुकान (Over rate game again in liquor shops) में लगाई गई थी लेकिन वहां भी ओवर रेट की शिकायत बढऩे पर खुद कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाकर ब्लैक लिस्ट कर दिया था। अब एक बार फिर दोनों दुकानों में प्रभाव जमा कर ओवर रेट का खेल खेला जा रहा है।

वीडियो अधिकारियों को उपलब्ध

दोनों ही दुकानों की वीडियो सामने आने के बाद इसकी जानकारी सीएसएमसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई है। वीडियो के माध्यम से तस्दीक कर जल्द बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है। अधिकारियों ने पहले ही ओवर रेट कारोबार पर लगाम कसने सर्किल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं बावजूद इसके भाटा गांव और लालपुर जैसी बड़ी दुकानों में गड़बड़ी चल रही है। सर्किल अफसर की निगरानी और उनकी भूमिका संदिग्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *