म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : देश के टॉप 10 शहरों में बनाई जगह

म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : देश के टॉप 10 शहरों में बनाई जगह

Outstanding performance of 2 cities of Chhattisgarh in Municipal Performance Index, place in top 10 cities of the country,

Outstanding performance of 2 cities of Chhattisgarh in Municipal Performance Index

रायपुर शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में मिला देश में 7वां रैंक

दस लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में बिलासपुर शहर ने हासिल किया 7वां रैंक

भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने जारी किए प्रतियोगिता के परिणाम

cm बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियो-कर्मचारियों को दी बधाई

  रायपुर । 2 cities of Chhattisgarh in Municipal Performance Index: म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के 2 शहरों ने   उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के टॉप 10 शहरों में जगह बनाई है। रायपुर शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में देश में 7वां एवं बिलासपुर शहर को 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में 7वां रैंक प्राप्त हुआ है।

दोनों शहरों को  शहरी निकायों (सरकार) द्वारा नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुुविधाएं उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण देश में सातवां रैंक प्राप्त हुआ है। भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के शहरों के मध्य आयोजित म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स (2 cities of Chhattisgarh in Municipal Performance Index) प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए।

परिणामों की घोषणा केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा नई दिल्ली में की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एवं बिलासपुर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरीय प्रशासन विभाग (2 cities of Chhattisgarh in Municipal Performance Index) को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि छत्तीसगढ़ लगातार शहरी क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है। ज्ञात हो कि गत वर्ष देश में स्वच्छतम राज्य का पुरस्कार तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य हेतु छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया था।

इस उपलब्धि पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहर वासियों एवं विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दोहराने की बात कही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *