ADR Report 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1198 प्रत्याशियों में से 390 प्रत्याशी करोड़पति

ADR Report 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1198 प्रत्याशियों में से 390 प्रत्याशी करोड़पति

ADR Report 2024: Out of 1198 candidates contesting in the second phase of Lok Sabha elections, 390 candidates are crorepatis.

adr report 2024

-दूसरे चरण में 100 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का वित्तीय हलफनामों का एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने विस्तृत रूप से विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 1198 प्रत्याशियों में से 1192 प्रत्याशियों के द्वारा जमा किए संपत्ति का विश्लेषण किया गया है।

दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 1198 प्रत्याशियों में से 390 प्रत्याशी करोड़पति है। इनमें रु. 5 करोड़ और उससे अधिक वाले कुल 140 प्रत्याशी, रु. 2 करोड़ से रु. 5 करोड़ वाले 112 प्रत्याशी, रु. 50 लाख से रु. 2 करोड़ वाले 276 प्रत्याशी, रु. 10 लाख से रु. 50 लाख वाले 311 प्रत्याशी और रुपये से कम 10 लाख 353 प्रत्याशी दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

देश के प्रमुख दलों से चुनाव लड़ रहे पार्टीवार करोड़पति प्रत्याशी

जेडी (यू) के 5 उम्मीदवारों में से 5, एआईटीसी के 4 उम्मीदवारों में से 4, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के 4 उम्मीदवारों में से 4, सपा के 4 उम्मीदवारों में से 4, शिवसेना के 3 उम्मीदवारों में से 3, बीजेपी के 69 उम्मीदवारों में से 64, कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 62, सीपीआई (एम) के 18 उम्मीदवारों में से 12 और सीपीआई के 5 उम्मीदवारों में से 2 ने रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है।

तीन प्रत्याशियों की संपत्ति सबसे ज्यादा

लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव (Loksabha Election 2024) लड़ रहे प्रति प्रत्याशी की औसत संपत्ति 5.17 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे उच्च संपत्ति प्रत्याशियों में से सबसे अधिक घोषित संपत्ति वाले शीर्ष 3 प्रत्याशियों में कांग्रेस पार्टी से कर्नाटक के मंड्या से चुनाव लड़ रहे वेंकटरमाने गौड़ा (स्टार चंद्रू) है जिनकी घोषित संपत्ति 622 करोड़ से ज्यादा है। वहीं दूसरे नंबर पर कर्नाटका के बेंगलुरू से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी डीके सुरेश है जिन्होंने 593 करोड़ से ज्यादा संपत्ति दर्ज कराई है वहीं भाजपा से मथुरा लोकसभा सीट से हेमामालिनी धर्मेद्र देवल है जिन्होंने अपनी संपत्ति 278 करोड़ से ज्यादा बताई है।

दूसरे चरण में 6 ऐसे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है जिनकी जिनकी संपत्ति शून्य है। वहीं सबसे कम संपत्ति वाले तीन प्रत्याशियों में आईएनडी से नांदेड़ लोकसभा सीट (Loksabha Election 2024) से चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण नागोराव पाटिल है जिनकी अंचल संपत्ति 500रुपए है। आईएनडी के ही केरल के कासरगोड से चुनाव लड़ रहे राजेश्वरी के.आर. जिनकी कुल संपत्ति 1000 है। महाराष्ट्र के अमरावती से चुनाव लड़ रहे सलाह पृथ्वीसम्राट मुकेन्द्रराव दीपवंश की कुल संपत्ति 1400 रुपए है।

उम्मीदवारों का शिक्षा विवरण

533उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से 12 वीं कक्षा के बीच घोषित की है। जबकि 574 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता होने की घोषणा की है। 37 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं । 37 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर और 8 उम्मीदवारों को निरक्षर बताया है। 3 अभ्यर्थियों ने अपना शैक्षणिक विवरण नहीं दिया है।

उम्मीदवारों की आयु विवरण

363 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है, जबकि 578 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 249 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। 2 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 80 वर्ष से अधिक घोषित की है। दूसरे चरण में 100 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *