BJP की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे : राहुल गांधी

rahul gandhi
-आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी
नई दिल्ली। rahul gandhi: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट है, लेकिन हम सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। इस बारे में राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।
आज फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयावह घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। हमारे जवान और उनके परिवार पीडि़त हैं। बीजेपी की गलत नीतियों का नतीजा।
राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि हर देशभक्त भारतीय की मांग है कि सरकार लगातार हो रही सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी ले और देश के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन गु्रप के जवानों ने सोमवार शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।