15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, राजधानी रायपुर सहित इस संभाग में 3 दिनों तक होगी बारिश

15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, राजधानी रायपुर सहित इस संभाग में 3 दिनों तक होगी बारिश

Orange alert for 15 districts, this division including the capital Raipur will receive good rain for three days

cg weather update

-इससे पहले भी 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट हुआ था जारी

रायपुर/नवप्रदेश। cg weather update: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है। बस्तर संभाग के कुछ जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन पूर्व ही प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। राजधानी रायपुर से लगे कुछ जिलों में कल भी अच्छी बारिश हुई है। वहीं कुछ जिलों में हल्की और मध्यम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने आज राज्य के 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (cg weather update) जारी किया है। इन जिलों में मुंगेली, सूरजपुर, राजनांदगांव, सुकमा, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कल ही 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट (cg weather update) जारी किया था। बीजापुर, गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा शामिल है जहां भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं अगले तीन तक राजधानी रायपुर से लगे कुछ जिले और बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

पांच जिलों का तापमान

  • रायपुर में 33.4 डिग्री
  • बिलासपुर में 32.4 डिग्री
  • अंबिकापुर में 31.8 डिग्री
  • जगदलपुर में 29.2 डिग्री
  • दुर्ग में 32.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *