OPS Breaking : नई अंशदायी पेंशन पर से प्रतिबंध हटा लिया…देखें वित्त विभाग के जारी निर्देश
रायपुर/नवप्रदेश। OPS Breaking : नवीन अंशदायी पेंशन पर लगी रोक हट गयी है। इस बाबत वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है।
वहीं एक महीने के भीतर कर्मचारियों को विकल्प भरकर देना होगा, कि वो एनपीएस में रहना चाहते हैं या फिर (OPS Breaking) ओपीएस में।