आज का बेबाक : आपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार सवालों के गोले दाग रहा विपक्ष

आज का बेबाक : आपरेशन सिंदूर को लेकर लगातार सवालों के गोले दाग रहा विपक्ष

Opposition is continuously firing questions on Operation Sindoor

Opposition is continuously firing questions on Operation Sindoor

Opposition is continuously firing questions on Operation Sindoor: एक बात तो माननी पड़ेगी कि पाकिस्तान की सरकार भले ही निकम्मी हो और वहां की सेना जुल्मी हो फिर भी पाकिस्तान की आवाम अपनी सरकार और सेना के साथ खड़ी रहती है। भारत के हाथों पाकिस्तान बुरी तरह पीटा गया लेकिन पाकिस्तान के लोग कोई सवाल खड़ा नहीं कर रहे हैं।

सरकार और सेना के झूठे दावों पर आंख मूंदकर भरोसा कर रहे हैं। जबकि हमारे देश में आपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष लगातार सवालों के गोले दाग रहा है और सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है। उनके बयान पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियां बन रहे हैं। लानत है।

You may have missed