UPSC CSE 2021 : परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने का मौका, कैसे कर सकते है….
नवप्रदेश | यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC CSE परीक्षा 2021 के अभियर्थियों को परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने का मौका दिया है | UPSC ने केंद्रों में बदलाव करने के लिए अप्लीकेशन विंडो भी खोल दिए हैं |
UPSC CSE 2021 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स को केंद्रों में बदलाव करने के लिए UPSC के आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉग इन कर बदलाव की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं |
केन्द्रों में बदलाव करने के लिए एप्लीकेशन विंडो 19 जुलाई 2021 के शाम 6 बजे तक खुली रहेगी | UPSC CSE 2021 परीक्षा एक अलावा भारतीय वन सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा 2021 के लिए भी केन्द्रों में बदलाव कर सकते हैं |
परीक्षार्थियों के भारी संख्या को लेकर केन्द्रों में बदलाव का निर्णय
आयोग द्वारा एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर इस विल्कप का मौका दिया | ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया गया है की – ‘ आयोग द्वारा UPSC CSE 2021 के परीक्षार्थियों के भारी संख्या होने के कारण UPSC ने परीक्षाकेन्द्रों में बढ़ोतरी करते हुए अल्मोड़ा, उतराखंड, श्रीनगर, नासिक और सूरत में चार अतिरिक्त केंद्र बनाए जाने का फैसला लिया |
UPSC CSE परीक्षा केन्द्रों में कैसे करे बदलाव :
- UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं |
- वेबसाइट के होमेपेज में केंद्र बदलने का लिंक दिया हुआ है उसपर क्लिक करें |
- नए पेज आने पर केन्द्रों के बदलाव सेंटर चनगे का लिंक दिया हुआ है उसपर क्लिक करें |
- स्क्रीन पर धिकाए जा रहे सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े |
- निर्देशों को पढने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर दाल कर केप्चा भर आगे कंटिन्यू करें |
- एप्लीकेशन नंबर दर्ज करने के बाद आने वाले पेज पर केन्द्रों के बदलाव सम्बन्धित कार्य किये जा सकेंगे |