Operation Talash Chhattisgarh : आपरेशन तलाश" बना हज़ारों परिवारों की उम्मीद की रौशनी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4,472 गुमशुदा लोगों को लौटाया घर

Operation Talash Chhattisgarh : आपरेशन तलाश” बना हज़ारों परिवारों की उम्मीद की रौशनी, छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4,472 गुमशुदा लोगों को लौटाया घर

रायपुर, 4 जुलाई| Operation Talash Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ पुलिस का ‘आपरेशन तलाश’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हज़ारों टूटते हुए परिवारों की उम्मीद का नाम बन गया है। जून 2025 के महज़ एक महीने में ही पुलिस ने 4472 गुमशुदा लोगों को सकुशल उनके घर पहुंचाकर इतिहास रच दिया है। इस ऑपरेशन की खास बात यह है कि पहली बार इतने व्यापक स्तर पर बालिग गुमशुदाओं की तलाश की गई है।

तकनीक, समर्पण और संवेदना का अनोखा संगम

पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग, सोशल मीडिया और स्थानीय इंटेलिजेंस का समन्वय कर 3,207 महिलाएं और 1,265 पुरुषों को खोज (Operation Talash Chhattisgarh)निकाला। हर जिले में बनी विशेष टीमें गुमशुदा लोगों के संभावित ठिकानों पर पहुंचीं और हर सुराग को सुरक्षित घर तक पहुँचने की कड़ी बना दिया।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

इस अभियान के केंद्र में महिलाएं और बच्चे रहे। छत्तीसगढ़ पुलिस पहले ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के माध्यम से नाबालिगों को तलाश चुकी थी। अब ‘ऑपरेशन तलाश’ ने वयस्क गुमशुदाओं को सुरक्षित वापसी दिलाने में नया मानक स्थापित किया है।

सीमाओं से परे पुलिस की खोज

ऑपरेशन सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं रहा — मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, पंजाब समेत 18 राज्यों में पुलिस की टीमें सक्रिय (Operation Talash Chhattisgarh)रहीं और वहां से भी 252 लोगों को सकुशल खोज निकाला गया।

बिलासपुर और दुर्ग की पुलिस सबसे आगे

बिलासपुर : 1,056 लोगों को खोजा

दुर्ग : 807 लोगों को परिजनों से मिलाया

महासमुंद : 267 और

रायपुर : 217 लोगों को घर वापस पहुंचाया गया

हर लौटते कदम के साथ लौटी खुशियां

हर बार जब कोई गुमशुदा व्यक्ति अपने घर पहुंचा, किसी मां की आंखों में सुकून आया, किसी बच्चे की मुस्कान लौट आई। यह सिर्फ पुलिस की सफलता नहीं, समाज की पुनर्रचना का शांत लेकिन शक्तिशाली उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed