Operation Black Forest Victory : शौर्य, संकल्प और सफलता - नक्सलवाद के अंत की ओर छत्तीसगढ़ का निर्णायक कदम – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Operation Black Forest Victory : शौर्य, संकल्प और सफलता – नक्सलवाद के अंत की ओर छत्तीसगढ़ का निर्णायक कदम – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर/नारायणपुर, 21 मई| Operation Black Forest Victory : छत्तीसगढ़ की धरती एक बार फिर इतिहास की साक्षी बनी है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की दूरदर्शी रणनीति के अंतर्गत मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश के संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के अंतर्गत एक बड़ी विजय प्राप्त की है।

नारायणपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) यूनिट द्वारा चलाए गए इस साहसिक अभियान में, अत्यंत विषम भौगोलिक और रणनीतिक परिस्थितियों के बावजूद, 27 खूंखार माओवादी मारे (Operation Black Forest Victory)गए।

इनमें सबसे बड़ा नाम है — नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू, जो CPI-माओवादी का महासचिव और नक्सली नेटवर्क का रणनीतिक मास्टरमाइंड था। यह केवल एक मुठभेड़ नहीं, बल्कि एक विचारधारा के विनाश का प्रतीक बन चुका है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा:

“यह केवल सुरक्षा बलों की जीत नहीं, यह संकल्प और सेवा का प्रतिफल है। हमारे जवानों ने अद्भुत साहस दिखाया। मैं वीरगति प्राप्त जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करता (Operation Black Forest Victory)हूँ और घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

मानवीय संवेदना और वीरता का सम्मान:

इस अभियान में जहां एक ओर अपार सफलता मिली, वहीं DRG के एक जवान के वीरगति को प्राप्त होने की भी सूचना है। घायल जवानों को सर्वोच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए (Operation Black Forest Victory)हैं।

नए भारत की आंतरिक सुरक्षा का नया अध्याय:

“विजय का शंखनाद हो चुका है, अब नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है।”

— यह भावना अब न केवल नीति का हिस्सा है, बल्कि ज़मीन पर होती सच्चाई बनती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *