Operation Black Forest : “बसवराजू का अंत, नक्सलवाद के किले में अब अंतिम प्रहार?”…अमित शाह का Tweet – 2026 तक होगा नक्सलवाद का खात्मा…

नारायणपुर, नई दिल्ली, 21 मई| Operation Black Forest : अमित शाह ने “Operation Black Forest” की सफलता को लेकर Tweet किया है, उन्होंने कहा है – भारतीय सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के इतिहास में एक ऐसा अध्याय लिखा है जो दशकों तक याद रखा जाएगा। छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में चलाए गए ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ के तहत, सुरक्षा बलों ने एक निर्णायक झटका देते हुए 27 खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया, जिनमें सबसे अहम नाम है – नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू, जो CPI-माओवादी के महासचिव और पूरे आंदोलन की रणनीतिक रीढ़ थे।
तीन दशकों की नक्सल विरोधी लड़ाई में पहली बार ऐसा हुआ है कि इस स्तर का नेता मारा गया है। यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि उस विचारधारा की हार है जो बंदूक के बल पर सत्ता को चुनौती देना चाहती थी। “बसवराजू का अंत केवल एक व्यक्ति की मौत नहीं, बल्कि एक सोच का विघटन (Operation Black Forest)है,” — एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी का कहना है। इस ऑपरेशन में आधुनिक तकनीक, इंटर-स्टेट इंटेलिजेंस कोऑर्डिनेशन और रियल-टाइम कमांड सिस्टम का प्रयोग किया गया — जो भारत की नई जनरेटिव सिक्योरिटी नीति को दर्शाता है।
ऑपरेशन के प्रमुख प्रभाव:
54 नक्सली गिरफ्तार
84 आत्मसमर्पण
तीन राज्यों — छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र — में माओवादी नेटवर्क की रीमैपिंग
“CPI-माओवादी” की केंद्रीय कमेटी में संकट
मोदी सरकार ने नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 से पहले जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा (Operation Black Forest)है — और ‘ब्लैक फॉरेस्ट’ इस दिशा में अब तक की सबसे ठोस सफलता मानी जा रही है।