Open National Canoe Sprint Championships : भागीरथी नदी पर बने टिहरी डैम पर कैनोइंग चैंपियनशिप के लिए आज 17 सदस्यीय टीम रवाना

Open National Canoe Sprint Championships : भागीरथी नदी पर बने टिहरी डैम पर कैनोइंग चैंपियनशिप के लिए आज 17 सदस्यीय टीम रवाना

Open National Canoe Sprint Championships :

Open National Canoe Sprint Championships :

टूर्नामेंट से 37th नेशनल गेम्स गोवा के लिए टीम क्वालीफाई होगी

रायपुर/नवप्रदेश। Open National Canoe Sprint Championships : 14 से 17 सितंबर तक ओपन नेशनल कैनो स्प्रिंट सीनियर पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप उत्तराखंड की भागीरथी नदी पर बने टिहरी डैम पर हो रही है। इस टूर्नामेंट से 37th नेशनल गेम्स गोवा के लिए टीम क्वालीफाई होगी। भारतीय कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ प्रदेश कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन के सह सचिव प्रशांत सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आज छत्तीसगढ़ की टीम उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर स्टेशन से हरिद्वार के लिए रवाना हुई।

उल्लेखनीय हो कि कायाकिंग एंड कैनोइंग खेल के खिलाड़ियों ने 35वी नेशनल गेम्स केरल, 36वी नेशनल गेम्स अहमदाबाद के साथ साथ राज्य को लगभग हर साल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल दिलाए हैं सभी खिलाड़ी बूढ़ा तालाब रायपुर व दलपत सागर जगदलपुर में नियमित अभ्यास करते हैं

जाने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय में खेल विभाग के द्वारा प्रदत्त ट्रैकसूट व छत्तीसगढ़ प्रदेश कयाकिंग एण्ड कैनोइग संघ के द्वारा प्रदत्त प्लेईंग किट का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इस मौके पर स्वराज गौतम संचालक बिलासा ब्लड बैंक व प्रशांत सिंह रघुवंशी सह सचिव, भारतीय कयाकिंग एंड कैनोइंग संघ उपस्थित थे।

सभी खिलाड़ियों को बलदेव सिंह भाटिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ रोहित काले कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, अभिजीत मिश्रा सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग एंड कैनोइंग संघ, प्रशांत सिंह रघुवंशी, सह सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश कायकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन ने अपनी शुभकामनाएं दी।

टीम इस प्रकार है….

  1. अशोक साहू (कोच)
  2. गणेश यदु
  3. ओमकार साहू
  4. संजू साहू
  5. सतीश ध्रुव
  6. नवीन साहू
  7. पवन सोनवाने
  8. मनीष जगत
  9. जगन्नाथ प्रधान
  10. मुकेश यादव
  11. सतदेव बघेल
  12. सुखराम पोयम
  13. महेन्द्र साहू
  14. स्वाती साहू
  15. मनमती बघेल
  16. नीतू सोनवाने
  17. रमा सोनकर

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *