ओपी श्रीवास्तव ने संभाला जनसंपर्क संचालक का पदभार

ओपी श्रीवास्तव ने संभाला जनसंपर्क संचालक का पदभार

op shrivastava, dpr, navpradesh,

op shrivastav

भोपाल/नवप्रदेश। अब तक रीवा कलेक्टर रहे ओपी श्रीवास्तव (op shrivastava dpr) ने मध्य प्रदेश के जनसंपर्क संचालक (director public relation) का पदभार ग्रहण कर लिया। श्रीवास्तव ने जनसंपर्क संचालनालय (public relation directorate) में पहुंचकर पदभर ग्रहण किया। वे अब तक बतौर रीवा कलेक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

श्रीवास्तव अन्य जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं। श्रीवास्तव (op shrivastav dpr) ने अपनी पहचान एक मृदुभाषी, मददगार तथा मिलनसार अफसर केे रूप में बनाई है। संचालनालय में पहुंचने पर अपर संचालक एलआर सिसोदिया, सुरेश गुप्ता, एचएल चौधरी और संयुक्त संचालक जीएस वाधवा ने उनका स्वागत किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *