OP Choudhary review meeting  : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित अम्बिकापुर प्रवास की तैयारियों पर वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने ली संभागस्तरीय समीक्षा बैठक

OP Choudhary review meeting

OP Choudhary review meeting

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 20 नवंबर को सरगुजा जिला आगमन प्रस्तावित है। इसी तैयारी को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री एवं सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री  ओ. पी. चौधरी ने आज संभागस्तरीय समीक्षा बैठक (OP Choudhary review meeting) ली। बैठक में सरगुजा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर–एसपी सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

स्टॉल, आवागमन, सुरक्षा और पार्किंग—तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

बैठक के दौरान मंत्री  चौधरी ने जिलेवार तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्टॉल निर्माण, आवागमन व्यवस्था, पार्किंग, मार्ग सुरक्षा सहित सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की (Sarguja preparations)।

उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड और आवागमन मार्गों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए जाएँ।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्थल पर मौजूद रहें, साथ ही फायरब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमों की भी अनिवार्य तैनाती हो।

उन्होंने मजिस्ट्रियल ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों से भी व्यवस्था की जानकारी ली और कहा कि शासन–प्रशासन समन्वय के साथ कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाए (President Murmu Ambikapur visit)।

PG कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण—हर व्यवस्था पर दिए निर्देश

बैठक के बाद वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कार्यक्रम स्थल PG कॉलेज ग्राउंड का स्थल निरीक्षण किया।

उन्होंने टेंट–पंडाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, स्टॉल, आवागमन व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग स्थल, रूट चार्ट, हेलिपैड तथा सुरक्षा व्यवस्था (event security arrangement) का विस्तृत निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने दायित्व गंभीरता से निभाएँ और यह सुनिश्चित करें कि राष्ट्रपति के आगमन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए।

अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

निरीक्षण और बैठक के दौरान निम्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे—

लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह

महापौर मंजूषा भगत

सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा

पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा

कलेक्टर विलास भोसकर

पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल

साथ ही अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

You may have missed